29 मनपा आयुक्त की बुलाई अर्जंट मीटिंग
चुनाव आयोग द्बारा झेडपी से पहले इलेक्शन की तैयारी

* जिला परिषद चुनाव भी दो चरणों में लिए जाने की संभावना
* कोर्ट में 21 जनवरी को है अगली सुनवाई
मुंबई/ दि. 3 – प्रदेश में 54 नगर परिषद – पंचायतों के चुनाव आगामी 20 दिसंबर तक मुल्तवी किए जाने और मंगलवार को संपन्न चुनाव की मतगणना 21 दिसंबर तक प्रलंबित होने के बाद राज्य चुनाव आयोग जिला परिषद एवं महापालिका चुनाव कार्यक्रम को लेकर एक्टीव हुआ है. जिससे नाना प्रकार की चर्चा और खबरें शुरू हो गई है. इस बीच कयास है कि जिला परिषद के इलेक्शन दो चरणों में कराए जा सकते हैं. 15 झेडपी अलग और 17 झेडपी अलग. उधर सभी 29 महापालिका के आयुक्तों की बैठक राज्य चुनाव आयोग ने बुलाई है. फलस्वरूप मनपा चुनाव को लेकर भी चर्चाएं उफान पर है.
जोरदार हलचल
चुनाव आयोग में निकाय चुनावों को लेकर जोरदार हलचल बताई जा रही है. सवोर्र्च्च न्यायालय के निकायों की आरक्षित सीटों को लेकर दिए गये निर्देश से भी आयोग का गणित गडबडाया है. ऐसा कहा जा रहा है कि जिला परिषद के चुनाव दो चरणों में हो सकते हैं. 17 जिला परिषद में आरक्षण की सीमा पार की गई है. इसलिए उन्हें छोडकर शेष 15 जिला परिषद के चुनाव पहले चरण में करवाने की तैयारी आयोग द्बारा शुरू रहने का दावा खबर में किया गया है. बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय में इस बारे मेें अगली सुनवाई आगामी 21 जनवरी को होनी है. ऐसे में जहां आरक्षण संबंधी दिक्कत नहीं है, वहां चुनाव कराए जा सकते है.
उधर एक अन्य बडे डेवलपमेंट के अनुसार कल गुरूवार 4 दिसंबर को आयोग ने महापालिका आयुक्तों की बैठक बुलाई है. जिसमें वोटर लिस्ट सहित चुनावों की तैयारी 10 दिसंबर तक पूर्ण कर लेने के निर्देश आयोग द्बारा दिए जाने की संभावना खबर में व्यक्त की गई है. यह भी कहा गया कि आयोग महापालिका चुनाव हो सकता है कि मिनी मंत्रालय अर्थात जिला परिषद से पहले करवा लें. विदर्भ में केवल चंद्रपुर और नागपुर महापालिका में ही आरक्षण सीमा का उल्लंघन हुआ है.
अमरावती, अकोला का रास्ता साफ
महापालिका चुनाव की बात करें तो अमरावती और अकोला दोनों स्थानों पर आरक्षण सीमा का मोटे तौर पर पालन हुआ है. ऐसे में दोनों मनपा में इलेक्शन शीघ्र हो सकते हैं. इसी बात की संभावना तलाशने के लिए आयोग द्बारा कल गुरूवार 4 दिसंबर की बैठक आहूत किए जाने की जानकारी हैं. महापालिका चुनाव पहले लेना आयोग को सुविधाजनक लग रहा है. ऐसे में मनपा चुनाव के लिए अमरावती और अकोला का मार्ग खुला है. यहां शीघ्र चुनाव हो सकते हैं.
15 दिसंबर बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा !
राजधानी मुंबई में चल रही चर्चा और हलचलों के अनुसार 15 से 20 दिसंबर दौरान चुनाव आयोग प्रदेश की महापालिका के इलेक्शन का कार्यक्रम घोषित कर सकता है. 2 मनपा नागपुर और चंद्रपुर छोडकर शेष 27 में चुनाव लेना आयोग को सुविधाजनक हो जाने से उस दृष्टि से तैयारी और हलचल शुरू होने का दावा अधिकारीगण कर रहे हैं. कल गुरूवार की मीटिंग इस विषय पर महत्वपूर्ण मानी जा रही है.





