29 वर्षीय युवक की आत्महत्या

दर्यापुर/दि.29 – दर्यापुर तहसील के सासन रामापुर में रहनेवाले एक 29 वर्षीय युवक ने खेत शिवार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 27 जनवरी को सुबह के समय यह घटना उजागर हुई. मृतक युवक का नाम कृष्णा सुधाकर घाटे हैं. इस प्रकरण में येवदा पुलिस ने मंगलवार को दोपहर में आकस्मिक घटना का मामला दर्ज किया हैं.





