जिले में साढे 3 लाख मतदाता चुनेंगे 278 सदस्य
10 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों में चुनावी धामधूम शुरु
* 349 मतदान केंद्र प्रस्तावित, कुल 3,58,868 मतदाता संख्या
अमरावती/दि.5 – गत रोज ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के चुनाव को लेकर घोषणा की गई. इसके साथ ही अमरावती जिले की 10 नगर पालिकाओं व 2 नगर पंचायतों में भी चुनावी बिगूल बज गया है तथा जिले के 12 स्थानीय स्वायत्त निकायों चुनावी धामधूम शुरु हो गई है. जहां पर 278 सदस्यों तथा 12 नगराध्यक्षों के लिए 3 लाख 58 हजार 868 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा, इस हेतु जिले के 12 निकाय क्षेत्रों में 439 मतदान केंद्र प्रस्तावित किए गए है.
बता दें कि, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा की गई घोषणा के अनुरुप आगामी 2 दिसंबर को नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के लिए मतदान कराया जाएगा. जिसके अगले ही दिन 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी. जिसके साथ ही जनादेश स्पष्ट हो जाएगा. जिसके चलते जिले की 10 नगर पालिकाओं व 2 नगर पंचायतों में अब चुनावी नगाडे बजने शुरु हो गए है. जिसके चलते अचलपुर, अंजनगांव सुर्जी, वरुड, दर्यापुर, मोर्शी, शेंदूरजना घाट, चिखलदरा, चांदुर रेलवे, चांदुर बाजार व धामणगांव रेलवे नगर पालिकाओं तथा धारणी व नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायतों में चुनावी गहमा-गहमी काफी हद तक तेज हो गई है.
ज्ञात रहे कि, विगत पौने चार वर्षों से नगर पालिका व नगर पंचायतों के चुनाव प्रलंबित थे. जिसके चलते इन सभी स्वायत्त निकायों के चुनाव घोषित होने की बडी बेसब्री के साथ प्रतीक्षा की जा रही थी. वहीं अब राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी कार्यक्रम घोषित कर दिए जाने के चलते 3 दिसंबर के बाद सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में प्रशासक राज खत्म हो जाएगा तथा जनता द्वारा निर्वाचित नगराध्यक्षों व सदस्यों द्वारा निकायों का कामकाज संभाला जाएगा. जिसके चलते चुनाव लडने के इच्छुकों में अब चुनाव लडने व जीतने को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है. साथ ही साथ आम नागरिकों में भी निकाय चुनाव को लेकर अच्छी-खासी उत्सुकता देखी जा रही है.
* युति व आघाडी या फिर अलग-अलग
लोकसभा व विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार होने जा रहे नगर पालिका व नगर पंचायतों के चुनाव में राजनीतिक दलों के साथ ही नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगनेवाली है. इस समय जिले के 8 में से 7 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा व महायुति के विधायक है. वहीं अमरावती व वर्धा संसदीय क्षेत्र इस समय कांग्रेस के पास है. जिसके चलते अब इस बात को लेकर अच्छी-खासी उत्सुकता देखी जा रही है कि, निकाय चुनाव में इन दोनों में से किस गठबंधन का पलडा भारी रहता है. हालांकि उत्सुकता इस बात को लेकर भी है कि, इस चुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा महायुति व महाविकास आघाडी के तौर पर साथ मिलकर हिस्सा लिया जाता है, या फिर स्वतंत्र रुप से अलग-अलग चुनाव लडने का फैसला किया जाता है. क्योंकि अभी तक किसी भी प्रमुख राजनीतिक दल ने अपने मित्र दलों के साथ गठबंधन करने अथवा नहीं करने को लेकर अपने पते नहीं खोले है. साथ ही सभी राजनीतिक दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए स्वतंत्र रुप से चुनाव लडने और चुनावी नतीजों के बाद घटक दलों के साथ गठबंधन करते हुए संख्याबल के आधार पर निकायों में सत्ता हासिल करने की बात कर रहे है.
निकाय क्षेत्रनिहाय मतदाता संख्या व प्रस्तावित मतदान केंद्र
नगर पालिका/नगर पंचायत मतदाता संख्या मतदान केंद्र
अचलपुर 97, 700 121
अंजनगांव सुर्जी 46, 647 51
वरुड 40, 945 48
दर्यापुर 36,521 42
मोर्शी 32,884 39
शेंदूरजना घाट 20,520 25
चिखलदरा 3,366 10
चांदुर रेलवे 18,127 23
चांदुर बाजार 18,792 23
धामणगांव रेलवे 18,138 23
नांदगांव खंडे. 12,043 17
धारणी 13,214 17
कुल 3,58,868 439 * सदस्य संख्या व आरक्षण की स्थिति (कुल/महिला)
नगर पालिका/नगर पंचायत कुल सदस्य एससी एसटी ओबीसी खुला
अचलपुर 41 (21) 5 (3) 1 (1) 11 (6) 24 (11)
अंजनगांव सुर्जी 28 (14) 3 (2) 0 (0) 8 (4) 17 (8)
वरुड 27 (13) 3 (2) 2 (1) 7 (4) 14 (6)
दर्यापुर 25 (13) 5 (3) 1 (0) 7 (4) 12 (6)
चांदुर बाजार 20 (10) 3 (2) 0 (0) 5 (3) 12 (5)
चिखलदरा 20 (10) 3 (2) 7 (4) 5 (3) 5 (1)
धामणगांव रेलवे 20 (10) 3 (2) 1 (1) 5 (3) 11 (4)
मोर्शी 24 (12) 2 (1) 1 (0) 6 (3) 15 (8)
चांदुर रेलवे 20 (10) 3 (2) 1 (1) 5 (3) 11 (4)
शेंदूरजना घाट 20 (10) 2 (1) 1 (1) 5 (3) 12 (5)
धारणी 17 (9) 20 (1) 4 (2) 5 (3) 6 (3)
नांदगांव खंडे. 17 (9) 2 (1) 1 (0) 5 (3) 9 (5) * 79 मतदान केंद्र बढे
बता दें कि, इससे पहले जिले के 10 नगर पालिका व 2 नगर पंचायतों में चुनाव हेतु 360 मतदान केंद्र बनाए गए थे. वहीं इस बार के चुनाव हेतु 439 मतदान केंद्र प्रस्तावित किए गए है, यानि पिछली बार की तुलना में इस बार 79 मतदान केंद्र अधिक बनाए गए है.
* सीधे नगराध्यक्ष पद हेतु रहेगी स्पर्धा
इस वर्ष नगराध्यक्ष पद का चुनाव सीधे जनता के जरिए किया जाएगा. जिसके तहत अंजनगांव सुर्जी में अनुसूचित जाति, वरुड में अनुसूचित जनजाति, शेंदूरजना घाट में अनुसूचित जनजाति (महिला), मोर्शी में ओबीसी, दर्यापुर में ओबीसी, धामणगांव रेलवे में ओबीसी (महिला), चिखलदरा में सर्वसामान्य, अचलपुर में सर्वसमान्य (महिला), चांदुर बाजार में सर्वसामान्य (महिला), चांदुर रेलवे में सर्वसामान्य (महिला), धारणी में सर्वसामान्य तथा नांदगांव खंडेश्वर में सर्वसामान्य (महिला) प्रवर्ग हेतु नगराध्यक्ष पद आरक्षित हुए है. जिसके चलते सभी निकाय क्षेत्रों में अब आरक्षण की स्थिति को देखते हुए अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए जमकर प्रतिस्पर्धा चल रही है.





