शहर में दुपहिया वाहन चोरी की 3 घटना, घटनाक्रम बदस्तूर जारी

कांग्रेस नगर परिसर के घर के कंपाउंड में से चुरा ले गए वाहन

अमरावती/दि.5 शहर के फ्रेजरपुरा, गाडगे नगर और राजापेठ थाना क्षेत्र में 3 दिसंबर को दुपहिया चोरी की तीन घटनाएं उजागर हुई. कांग्रेस नगर केसरी कॉलोनी में रहनेवाली मकरंद मनोहर गोसावी (62) के घर के कपाउंड से दुपहिया चुराई गई. 3 दिसंबर को दोपहर 2 बजे के दौरान यह घटना उजागार हुई. इस प्रकरण में पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है.
दुपहिया चोरी की अन्य एक घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र के नारायण नगर में घटित हुई. इस प्रकरण में बैंड बाजे का व्यवसाय करनेवाले वलगांव निवासी श्याम हिवराले (28) की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने 3 दिसंबर की शाम अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है. हिवराले यह अपनी दुपहिया दूल्हे के घर के सामने रखकर गए थे. रात 10.30 बजे के दौरान वह वापस लौटे तब उन्हें अपनी दुपहिया दिखाई नहीं दी. दुपहिया चोरी की एक अन्य घटना राजापेठ थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास घटित हुई. सुशील नगर निवासी बाबाराव सूर्यभान पांडे (66) नामक व्यक्ति अपनी मोपेड लेकर किराणा सामान लाने के लिए राजापेठ बस डिपो परिसर में गए थे. चाबी गाडी में ही लगी हुई छोडकर वे सामान लेने के लिए चले गए. किराणा लेकर वापस लौटे तब उन्हें अपनी मोपेड दिखाई नहीं दी. 2 दिसंबर की शाम 5 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. रात 8 बजे के दौरान राजापेठ पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया.

* 344 वाहनों की चोरी
1 जनवरी से 3 दिसंबर की कालावधि में आयुक्तालय परिक्षेत्र से 344 वाहन चोरी हुए हैं. इसमें से 7 से 8 मामले कार और ऑटो रिक्शा चोरी के है. गत वर्ष आयुक्तालय परिसर से कुल 393 वाहन चोरी हुए थे.

Back to top button