बस और ट्रक के बीच भिडंत 3 की मौत, 14 घायल
वणी-यवतामल राज्य मार्ग की घटना

* सभी जख्मी पांढरकवडा के अस्पताल में भर्ती
यवतामल/दि.5- तेज रफ्तार से दौड रहे ट्रक और बस के बीच जोरदार भिडंत हो गई. इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत तथा 14 लोग घायल हो गए. यह घटना गुरूवार 4 दिसंबर के रात 8.20 बजे के दौरान वणी- यवतमाल राज्य मार्ग के जलका फाटा पर घटित हुई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस के दो टूकडे हो गए. और सामने का भाग पूरी तरह चकनाचूर हो गया. मृतकों के नाम लातूर जिले के अंकुलगा ग्राम निवासी नवनाथ शिवाजी काचे (30) और केलापुर तहसील के मंगी ग्राम निवासी भीमराव मरसकोल्हे (50) व एक अन्य हैं.
इस भीषण सडक हादसे में जख्मियों के नाम शुभम ठोंबरे, रोहित योकनकर (मोहदा), सचिन झिलपे (बोटोनी), अमोल टेकसे( मेटीखेडा), संतोष खिलके (किंगा), प्रसाद चिंचोलकर (मिटीखेडा), विमल मरसकोल्हे (मंगी), दुर्गा ठाकरे (ब्रम्हपुरी), नरेंद्र मडावी (मंगी), भीमराव मडावी (मंगी) समेत अन्य हैं इन सभी घायलों को पांढरकवडा के अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. बताया जाता है कि एमएच 40/ वाय 5782 क्रमांक की बस वणी से यवतमाल जा रही थी. जबकि एमएच 28/ बीबी 5827 क्रमांक का ट्रक वणी की तरफ जा रहा था. दोनों वाहनों के बीच जलका फाटा के पास जोरदार भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में बस एक तरफ से पूरी तरफ कट गई. दुर्घटना घटित होते ही चालक बेहोश होने से बस 200 मीटर दूरी तक जाकर सडक के नीचे उतरकर रूक गई. हादसे के समय वणी के विधायक संजय देरकर, जलका ग्राम में सार्वजनिक कार्यक्रम में आए हुए थे. उन्हें इस हादसे की जानकारी मिलते ही वे तत्काल घटनास्थल पहुंचे. सभी जख्मी और घायलों को अपने सहयोगियों की सहायता से करंजी व पांढरकवडा के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया. बस में 15 यात्री, चालक और वाहक सवार थे. इस हादसे में नवनाथ काचे, भीमराव मरसकोल्हे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा अन्य यात्री घायल हो गए. प्रल्हार अरविंद चिंचोलकर की हालत चिंताजनक रहने से उसे यवतमाल के शासकीय अस्पताल ले जाया गया. अन्य घायलों को पांढरकवडा व करंजी के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया. उपचार के दौरान एक और यात्री की मृत्यु हो गई. घटनास्थल पर नागरिकोंं की भारी भीड जमा हो गई थी. कुछ समय के लिए काफी अफरातफरी मच गई थी और मार्ग का यातायात भी बाधित हो गया था. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति को काबू में किया. इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.
* खाने का डिब्बा लेने के बाद हुआ हादसा
बस कंडक्टर सचिन दौलत झिलपे यह बोटोनी गांव का रहनेवाला हैं. उसने वणी से बस निकलने के पूर्व अपने घर पर फोन कर खाने का डिब्बा तैयार करने कहा. बस बोटोनी ग्राम पहुंचते ही उसने डिब्बा साथ में लिया. खाने का डिब्बा साथ में लेने के बाद कुछ दूरी पर ही यह हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद यह डिब्बा भी अस्तव्यस्त हो गया था.





