दर्यापुर में सीसीआई के 13 केंद्रों पर 3 लाख क्विंटल कपास की खरीदी

कपास खरीदी में तेजी, 8110 आधारभुत भाव

दर्यापुर/दि.5 – दर्यापुर तहसील में इस बार कपास खरीदी को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. 31 दिसंबर 2025 तक 13 सीसीआई केंद्रों पर 3 लाख क्विंटल कपास खरीदी हुई हैं.
वापसी की बारिश, बदरिला मौसम और व्यापारियों से मिलनेवाले कम भाव के कारण किसान परेशान हो गए. इस कारण किसानों ने सरकारी खरीदी केेंद्रों का पर्याय चुना है. किसानों को सुविधा होने के लिए पणन महासंघ ने तहसील में 13 जिनिंग केंद्र शुरू किए. येवदा में दो और दर्यापुर शहर में 11 केंद्रों पर खरीदी शुरू हैं. किसानों का प्रतिसाद बढने से केंद्रों पर किसानों के वाहनों की लंबी कतार लग रही हैं. ट्रैक्टर, टैम्पो, बैलगाडी व अन्य वाहनों से किसान कपास लेकर आ रहे हैं. सरकार द्बारा घोषित की गई आधारभूत किमत 8 हजार 110 रुपए प्रति क्विंटल हैं. इस बार वापसी की बारिश के कारण कपास का उत्पादन कम हुआ. अनेक इलाकों में नुकसान हुआ. उत्पादन कम, खर्च बढा हुआ और व्यापारियों से मिलनेवाले भाव कम हो गए. कुछ इलाकों में तो व्यापारी काफी कम भाव दे रहे है. इस कारण किसानों का नुकसान होने की संभावना बढ गई. किसानों द्बारा गारंटी भाव के कारण सरकारी खरीदी केंद्रों की तरफ किसानों ने मोर्चा मोड दिया. खरीदी केंद्रों पर इस कारण भीड बढ गई है. वजन प्रक्रिया में देरी हो रही हैं. यातायात खर्च भी बढ रहा हैं. फिर भी किसान सरकारी केंद्रों पर ही जोर दे रहे हैं.

* किसान अच्छे दर्जे का कपास लाए
दर्यापुर तहसील के किसान अच्छे दर्जे का कपास खरीदी के लिए लाए. साथ ही कपास किसान अ‍ॅप पर पंजीयन कर अप्रुवल मिलने पर स्लॉट बुक कर कपास बिक्री के लिए लाए. किसानों को दुविधा होने पर उपज मंडी से सिधा संपर्क करें. किसानों के हित को प्राथमिकता देने की दृष्टि से आगे भी किसान हित में निर्णय लिए जाएंगे.
राजू पाटिल कराले, उपसभापति,
कृषि उपज मंडी दर्यापुर

Back to top button