श्वान भक्षी तेंदुआ ढूंढ रहे 30 वनकर्मी

लगातार गश्त का दावा

* जल्द आ जायेगा पकड में
अमरावती/ दि. 20-तपोवन और कैम्प एरिया से तेंदुआ दिखाई देने और एक कालोनी में पालतू श्वान का शिकार करने की घटना से एन दिवाली के दिनों में लोगों में बडी सावधानी देखी जा रही है. उधर वन विभाग का दावा है कि विभिन्न एरिया, बस्तियों मेें अधिकारी और वनकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं. यह जानकारी वन अधिकारी प्रदीप भड ने दी.
उल्लेखनीय है कि नागरी बस्तियों में तेेंदुआ नजर आने की जानकारी के बाद लोगों में आतंक मचा था. शाम के बाद लोग बच्चों को भी घरों से बाहर निकलने की मनाही कर रहे थे. इस बीच श्वान के शिकार की एक और घटना हो गई. फलस्वरूप जंगल महकमे ने कैम्प क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाकर और दो स्थानों पर पिंजरे भी लगाकर तेंदुए को पकडने का प्रयत्न शुरू किया है.
फॉरेस्ट अधिकारी प्रदीप भड ने बताया कि तपोवन हो या कैम्प सभी एरिया में तेंदुए की खोज के लिए भरपूर स्टाफ लगा हुआ है. लगातार खोजबीन जारी है. पहले भी एक तेंदुए को जंगल महकमा क्षेत्र से पकड कर अधिवास में छोड चुका है. उन्होंने बताया कि आयटीआय के पीछे 7 बंगलों के पास आज तेंदुए के दिखाई ेदेने का समाचार मिलने पर वहां भी अधिकारी और कर्मी भेजे गये हैं. साइटिंग होते ही महकमा अलर्ट हो जाता है.

Back to top button