30 प्रतिशत किसानों पर दोबारा बुवाई की नौबत
दमदार बारिश का इंतजार

तलेगांव दशासर/दि.2-बरसात को शुरू हुए दो पखवाडे बीत चुके हैं. मगर क्षेत्र में महज 2-3 बार ही झमाझम बरसात ने हाजिरी दी हैं. इस झमाझम से उत्साहित किसानों ने बुवाई कर दी. किंतु उसके बाद रिमझिम बरसात की हाजिरी लगी, लेकिन कुछ समय गायब रही. बरसात ने 30 फीसदी के लगभग किसानों को दोबारा बुवाई की खाई में धकेल दिया है. अब पिछले कुछ दिनों से बरसात की हाजरी तो हैं मगर रिमझिम ही से फसलों को संजीवनी मिल रही हैं. वही कुछ जगहों पर अब भी झमाझम बारिश की दरकार है. क्षेत्र में इन दिनों 100 फीसदी तक बुवाई निपट चुकी है तथा कहीं तो फसलें भी अंकुरित होकर खरपतवार के कार्य ने तेजी पकड़ ली है. कुल मिलाकर क्षेत्र में अब तक 100 प्रतिशत बुवाई निपट चुकी हैं तथा 30 प्रतिशत तक किसानों को दुबारा बुआई की नौबत आ गई. वही अब क्षेत्र के किसानों दमदार व समाधानकारक बरसात की अपेक्षा है.





