30 प्रतिशत किसानों ने कराया पंजीयन
कपास विक्री का मामला

* तीन दिन पहले बुकिंग स्लॉट जरूरी
अमरावती/ दि. 4 -कपास फेडरेशन ऑफ इंडिया सीसीआई द्बारा किसानों से माल खरीदी हेतु किसान अॅप पर पंजीयन जरूरी किया गया है. अब तक 30 प्रतिशत किसानों ने पंजीयन करवा लिया हैं. समर्थन मूल्य पर कपास बेचने के लिए स्लॉट जरूरी हैं. जो तीन दिन पहले करना बंधनकारक किया गया है.
मंडी सूत्रों ने बताया कि अॅप पर पंजीयन के लिए आधार, बैंक पासबुक, 7/12 उतारा और मोबाइल फोन नंबर आवश्यक है. किसानों को स्थानीय फसल मंडी से अप्रुवल लेना आवश्यक है. तीनों चरणों में किसानों का इस बार समय और खर्च बढेगा, इस प्रकार की चर्चा शुरू हो गई है. प्रशासकीय सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अॅप पर स्लॉट मिले बगैर कपास स्वीकार नहीं किया जायेगा. नई पध्दति किसानों के लिए सिरदर्द बढाने वाली बताई जा रही है.
8111 रेट
सीसीआई ने कपास को प्रति क्विंटल 8111 रूपए गारंटी मूल्य घोषित किया है. जबकि लोकल मार्केट में व्यापारी केवल 7-7500 रूपए रेट रहे हैं. व्यापारी तत्काल नकद रकम दे देते हैं. इसलिए किसान थोडा कम रेट भी कबूल कर व्यापारियों को माल दे देते हैं.
इस बार पैदावार कम
ढाई लाख हेक्टेयर पर कपास की बुआई की गई थी. लगातार बारिश और अतिवृष्टि पश्चात कीट पतंगों व रोगों के प्रादुर्भाव से पैदावार कम होने की आशंका है. ऐसे में विक्री प्रक्रिया भी जटिल होने से किसानों की दिक्ततें बढ गई है, ऐसा माना जा रहा हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी और किसान
मंडी समिति के पवन देशमुख ने कहा कि कपास किसान अॅप उपयुक्त है. क्योंकि इससे कपास विक्री में पारदर्शिता रहेगी. प्रणाली के कारण भीडभाड कम होगी. वजन और बिल प्रक्रिया भी पारदर्शी होती है. वहीं किसान अशोक ठाकरे ने कहा कि कई बार अॅप खोलने पर भी ओटीपी नहीं आता. सर्वर डाउन दिखाता है. तीन दिन पहले स्लॉट बुक करना संभव नहीं होता.





