सिध्दार्थ नगर से 30 नग चायना मांजा बरामद
अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती /दि.16 – शहर मेें फिर से प्रतिबंध चायना मांजे का इस्तेमाल होने से गंभीर घटनाएं घटित हो रही हैं. अवैध रूप से चायना मांजा की बिक्री करनेवालों पर सख्ती की कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस आयुक्त द्बारा जारी किए गए हैं. इसी तरह बुधवार को सिध्दार्थनगर में छापा मार कार्रवाई करते हुए चायना मांजा रिल के 30 नग जब्त किया गया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को अपराध शाखा की टीम पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई कि सिध्दार्थ नगर, सिविल लाइंस निवासी रविंद्र लल्लूसिंग चौहान नामक व्यक्ति अपने ही निवासस्थान से एक खाकी बॉक्स के माध्यम से प्रतिबंधित हानिकारक चायना मांजा की बिक्री कर रहा हैं. जानकारी के आधार पर रविंद्र लल्लूसिंह चौहान के निवासी पर छापा मारा गया. छापेमारी के दौरान उसके पास से मोनोफिल गोल्ड कंपनी के 30 नग चायना मांझा चक्र जब्त किया गया. जिसकी कीमत 30 हजार रुपए बताई गई हैं. पुलिस ने आरोपी रविंद्र चौहान को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ गाडगेनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक मनीष वाकोडे, दीपक सुंदरकर, अजय मिश्रा, सतीश देशमुख, फिरोज खान, मंगेश लोखंडे, सचिन बहाडे, सुधीर गुलधे, नाजीम शेख, नईम बेग, विकास गुलधे, चेतन कराडे, सूरज चव्हाण, रंजीत गावंडे, राजिक राइलीवालेे, सागर ठाकरे, योगेश पवार, तथा प्रभात पोकले ने की है.





