पिछडावर्गीय विद्युत कर्मचारियों का 30 से श्रृंखला अनशन

अमरावती/दि.29 – महाराष्ट्र राज्य मागासवर्गीय विद्युत कर्मचारी संघटना के सदस्यों के साथ मंडल कार्यालय (प्रशासन) अमरावती द्वारा किए जा रहे अन्याय के विरोध में संघ द्वारा 30 जुलाई 2025 से बेमियादी श्रृंखलाबद्ध अनशन शुरू किया जाएगा. संगठन द्वारा इसके पूर्व 17 जुलाई को भव्य द्वारसभा और 21 जुलाई को सैकड़ों कर्मचारियों की उपस्थिति में ज़ोरदार धरना आंदोलन किया गया था. किंतु कोई कार्रवाई नहीं होने से संगठन ने 28 जुलाई को निर्धारित श्रृंखला अनशन स्थगित कर प्रशासन को अंतिम अवसर प्रदान किया था. लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस पहल न किए जाने के कारण यह उपोषण अब निश्चित रूप से 30 जुलाई सुबह 10:00 बजे से मंडल कार्यालय, अमरावती में आरंभ किया जाएगा. संघटना के सभी पदाधिकारी और सदस्य इस आंदोलन में उपस्थिति दर्ज कराकर अन्याय के विरोध में एकजुट होने की अपील की गई है.

Back to top button