अमरावती में 30 हजार लोगों को फायदा

टुकडाबंदी संबंधी राहत

* संजय खोडके ने किया राजस्व मंत्री का सदन में अभिनंदन
नागपुर/ दि. 10- विधायक संजय खोडके ने आज उच्च सदन में प्रदेश के राजस्व मंत्री और अमरावती के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा गत एक वर्ष में लिए गये बडे निर्णयों को करीब 3 करोड राज्यवासियों के जीवन में परिवर्तनकारी बताते हुए उनका जोरदार अभिनंदन किया, आभार माना. खोडके ने सदन में बताया कि अमरावती में टुकडाबंदी संबंधी राहत का लाभ 30-35 हजार लोगों को होनेवाला है. इसके साथ ही उन्होंने मंत्री महोदय से शीघ्र एसओपी जारी करने का भी आग्रह किया. उसी प्रकार शहरी विकास मंत्रालय से इस संबंध में नियम 37 के अनुरूप राहत देने की संभावना टटोलने का आग्रह किया.
विधायक खोडके ने सदन में कहा कि सामान्य परिवार के होने से चंद्रशेखर बावनकुले ने राजस्व विभाग में सामान्य लोगों को अपेक्षित बदलावों की झडी लगा दी. इससे प्रदेश में करोडों लोगों को लाभ होने जा रहा है. गत एक वर्ष में एक से बढकर एक निर्णय राजस्व मंत्री ने किए हैं. इसी कडी में टुकडाबंदी शिथिल करने की प्रक्रिया अतिशीघ्र निचले अधिकारियों तक पहुंचाने का अनुरोध भी संजय खोडके ने विधान परिषद में किया. उन्होंने नगर विकास मंत्रालय के नियम 37 से लोगों को राहत दिए जाने की बात भी कही. इस बारे में नगर विकास मंत्रालय को भी निर्देश देने की गुजारिश मंत्री महोदय बावनकुले से की .

Back to top button