नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 300 नागरिक लाभान्वित

मानवसेवा पैरामेडिकल कॉलेज का आयोजन

अंजनगांव सुर्जी/दि.6 – स्व. डॉ. दादासाहेब कालमेघ की स्मृति में मानवसेवा पैरामेडिकल कॉलेज व श्री जगदंबा देवी मंदिर संस्थान, मुर्‍हा देवी द्वारा नि:शुल्क निसर्गोपचार स्वास्थ्य जांच व उपचार शिविर का आयोजन 30 व 31 जुलाई को मुर्‍हादेवी के श्री जगदंबा देवी व श्री संत झिंग्राजी महाराज संस्थान के सभागृह में किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में श्री जगदंबा देवी मंदिर संस्थान के सचिव रमेशराव पांडे, पं.स.पूर्व सभापति बाबुराव उंबरकर, अनिल बोंद्रे, मार्गदर्शक मुरलीधर तुरखडे, मानवसेवा विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. नंदकिशोर पाटिल, प्राचार्य डॉ. अक्षय चौधरी, डॉ. मोहन नेसनेसकर उपस्थित थे. शिविर में 300 नागरिकों ने उपस्थित रहकर स्वास्थ्य जांच करवाई. शिविर की सफलतार्थ मानवसेवा पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी व कर्मचारियों ने प्रयास किए.

Back to top button