620 विद्यार्थियों के 31 लाख बकाया

राजर्षी छत्रपति शाहू महाराज गुणवत्ता पुरस्कार

* राजश्री शाहू महाराज गुणवत्ता पुरस्कार
अमरावती/ दि.18- संभाग के राजर्षी छत्रपति शाहू महाराज गुणवत्ता पुरस्कार प्राप्त 620 विद्यार्थियों के 5- 5 हजार रूपण्ए अर्थात 31लाख रूपए का बकाया सामाजिक न्याय विभाग पर है. भीमशक्ति संगठन के विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष पंकज मेश्राम ने उक्त फंड त्वरित वितरित करने का अनुरोध विभाग से किया है. मेश्राम ने कहा कि केवल 127 विद्यार्थियों को पुरस्कार की राशि दी गई थी. शेष 620 विद्यार्थी अब तक अपने 5 हजार रूपए का इंतजार कर रहे हैं.
पंकज मेश्राम ने बताया कि अमरावती संभाग में सामाजिक न्याय विभाग की कई योजनाएं से लाभार्थी वंचित है. आशंका है कि विभाग का फंड अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है. उन्होंने दावा किया कि राज्य शासन ने पिछडे वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहन करने प्रोत्साहन हेतु योजना शुरू की गई थी. फंड के अभाव में 620 विद्यार्थियों को अब तक पुरस्कार की राशि नही मिली है. जिससे अभिभावकों में भी असंतोष बना हुआ है. उन्होंने मुख्यमंत्री और सभी संबंधित मंत्रियों को इस बारे में पत्र भेजा है. प्रादेशिक उपायुक्त माया केदार तथा सहायक आयुक्त राजेंद्र जाधवर को भी सूचित किया है. वंचित विद्यार्थियोें में अमरावती के 208, अकोला के 126, यवतमाल 114, बुलढाणा 99 तथा वाशिम 73 ऐेसे विद्यार्थियों की संख्या है.

Back to top button