हरिओम मल्टीस्टेट को-ऑप क्रेडिट सोसायटी शाखा में 33. 61 लाख रुपए का घोटाला
बैंक शाखा के टीम लीडर की शिकायत पर राजापेठ थाने में मामला दर्ज

अमरावती/दि.26 – राजापेठ के हरिओम मल्टीस्टेट को-ऑप क्रेडिट सोसायटी बेनीफेट शाखा द्बारा 54 खाताधारकों द्बारा निवेश किए गए 33 लाख 61 हजार 195 रुपए गबन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. टीम लीडर रियाज अहमद शेख बन्नू (42) की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने पुणे के शिवाजी किसनराव जाधव और अमरावती निवासी प्रमोद भुजंगराव डकरे के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
वलगांव के हनुमान चौक निवासी रियाज अहमद शेख बन्नू ने राजापेठ थाने में दर्ज की शिकायत में आरोप किया है कि वह हरिओम मल्टीस्टेट को-ऑप क्रेडिट सोसायटी बेनीफेट शाखा राजापेठ में नौकरी करता है और उसके माध्यम से 54 खाता धारकों ने इस सोसायटी में 33 लाख 61 हजार 195 रुपए निवेश किए. लेकिन शिवाजी जाधव और प्रमोद डकरे ने इन खाता धारकों को पैसे नहीं लौटाए. अपने साथ विश्वासघात किए जाने का पता चलते ही रियाज अहमद ने राजापेठ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





