10 महीनों में डेंगू के 333 रूग्ण
294 को हुआ चिकनगुनिया

* जिले का ब्यौरा
अमरावती/ दि. 11 – जनवरी- अक्तूबर दौरान 10 माह में जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 333 रही. देहाती भागों में 244 और महापालिका क्षेत्र में 89 लोगों को डेंगू ने जकडा था. यह आंकडे जिला मलेरिया विभाग ने जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि इसी अवधि में चिकनगुनिया के ग्रामीण में 229 और शहरी क्षेत्र में 65 ऐसे 294 रूग्ण पाए गये हैं. जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शरद जोगी ने मीडिया को बताया कि अक्तूबर माह में बीमारों की संख्या नियंत्रित हुई.
मलेरिया के 140 मरीज
जिले में 2148 मरीजों के खून के नमूने जांचे गये. जिसमें उपरोक्त अनुसार डेंगू और चिकनगुनिया के अलावा मलेरिया के भी पीडित पॉजिटीव पाये गये. मलेरिया के 140 रूग्ण मिलने की जानकारी देते हुए बताया गया कि सितंबर माह में कीटजन्य बीमारियों का प्रादुर्भाव अधिक रहा. डेंगू के भी सर्वाधिक 102 मरीज सितंबर माह में उजागर हुए थे. अधिकांश का उपचार कर अब उनकी तबियत ठीक बताई जाती है.
उधर मलेरिया विभाग ने एक बार फिर लोगों से आवाहन किया कि वे अपने घरों के आसपास जल जमाव को रोकेंगे तो मच्छर सहित कीटकों का प्रादुर्भाव नहीं होगा. फल स्वरूप बीमारियां नहीं पनपेगी.





