10 माह में एमडी तस्करी में 34 आरोपी गिरफ्तार

शहर पुलिस ने नशे के कारोबार खिलाफ खोला मोर्चा

अमरावती/ दि. 30 -शहर में फैलते एमडी के कारोबार पर पुलिस ने प्रतिबंध लगाने के लिए शहर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इस कारोबार से युवा पीढी का भविष्य खतरे में होने के साथ ही नशे के सेवन से युवा पीढी बरबाद हो रही है. जिससे शहर पुलिस ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अभियान छेड दिया है. इस अभियान में 10 माह के भीतर 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 463.434 ग्राम से अधिक एमडी बरामद हो गई है. जिसकी कीमत 20 लाख से अधिक बताई गई है.
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के आदेश पर पुलिस ने 1 जनवरी से 23 अक्तूबर के बीच एमडी तस्करी के तहत कार्रवाई की. पुलिस ने मुंबई, नागपुर और वाशिम जिले से आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जिनमेमं एमडी तस्करी का पर्दाफाश हुआ.
पिछले 2 वर्षो में हुई 6 कार्रवाई
इससे पहले शहर पुलिस ने 2023 और 2024 में एमडी तस्कर के खिलाफ 6 बडी कार्रवाई की थी, जिसमें वर्ष 2023 में पांच कार्रवाई करके 16 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. जिनसे 377.668 ग्राम एमडी बरामद की गई , जिसकी कीमत 18.20 लाख बताई गई है. वही वर्ष 2024 में एक कार्रवाई करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. जिनसे 40.20 ग्राम एमडी जब्त की गई थी. जिसकी कीमत 1.20 लाख रूपए आंकी गई थी. इस प्रकार तीन वर्षो में शहर पुलिस ने अब तक कुल 881. 302 ग्राम एमडी पकडी है. जिसकी कीमत 40 लाख रूपए आंकी गई है.

Back to top button