धारणी में पकडा गया 35 किलो गौमांस

कुरैशी मोहल्ला में पुलिस ने मारा था छापा

धारणी/दि.17 – स्थानीय मांडवा रोड पर स्थित कुरैशी मोहल्ला में धारणी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विक्री हेतु लाए गए 35 किलो गौमांस को जब्त किया. इस मामले में शेख नासीर शेख गफूर (40, कुरैशी मोहल्ला) के खिलाफ धारणी पुलिस ने बीएनएस सहित गौवंश हत्या प्रतिबंधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक धारणी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, कुरैशी मोहल्ला में रहनेवाला शेख नासीर शेख गफूर अपने परिसर में अवैध रुप से गौवंश की कटाई करने के साथ ही गौमांस की विक्री भी कर रहा है. यह जानकारी मिलते ही धारणी पुलिस के दल ने तुरंत ही कुरैशी मोहल्ला परिसर में छापा मारा. जहां पर 5250 रुपए मूल्य वाले 35 किलो गौमांस सहित कुल 5450 रुपए का माल जब्त किया गया. जिसके बाद शेख नासीर के खिलाफ बीएनएस की धारा 325 सहित गौवंश हत्या प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 5, 5 (अ) (2), 5 (ब), 5 (क) (5), 9 (अ) व 11 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
यह कार्रवाई धारणी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अवतारसिंह चौहाण के मार्गदर्शन में पोहेकां पाठक, प्रेमानंद गुडधे व सुमीत घोटेकर द्वारा की जा रही है.

Back to top button