सड़क हादसे में 35 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर का डीज़ल लाने गया था, अज्ञात वाहन की टक्कर

* गंभीर घायल किसान ने अस्पताल ले जाते समय तोडा दम
बुलढाणा/दि.28 – जिले के मेरा बुद्रुक गांव में खेत के काम के लिए डीज़ल लाने निकले 35 वर्षीय युवा किसान बालू समाधान पैठणे की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा 26 नवंबर की शाम को घटित हुआ, जिसने पूरे इलाके को शोकाकुल कर दिया है.
जानकारी के अनुसार बालू पैठणे के पास दो ट्रैक्टर थे और मौजूदा मौसम में खेती का काम चरम पर होने से उन्हें काफी दौड़-भाग करनी पड़ रही थी. 26 नवंबर की शाम वे डिज़ल भरवाने के लिए साखरखेर्डा गए थे और अपनी मोटरसाइकिल पर 40-40 लीटर के दो कैन लेकर मेरा बुद्रुक की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान शिंदी और मेरा बुद्रुक के मध्य खरात के गोठे के पास एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पैठणे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उन्हें देखा और तुरंत परिजनों को सूचना देकर चिखली के जंजाल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. हादसे से बाद वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया. जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

Back to top button