जिले के कोविड अस्पताल में 363 बेड रिक्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – अन्य जिलों की तुलना में अमरावती जिले के कोविड अस्पताल में 363 बेड शेष है. यह जिला प्रशासन के लिए राहतभरी खबर है, ऐसा कहा जाता है. राज्य के अन्य जिलों में इस तरह की स्थिति नहीं है. फिलहाल अमरावती जिले में 1 हजार 736 में से 1 हजार 363 बेड पर मरीज भर्ती है. रिक्त रहने वाले बड में जनरल बेड की संख्या सर्वाधिक है तथा ऑक्सिजन व आईसीयू बेड की जिले में अभी भी कमी है. जिले में दिनों दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढते जा रही है. कल सोमवार को भी जिले में 869 मरीज पॉजिटीव पाये गए, इस तरह मरीजों की संख्या बढती गई तो बेड की समस्या और अधिक गंभीर होते जाएगी.





