प्रभाग रचना पर 38 आपत्तियां
मनपा चुनाव 2025

* सोमवार को अंतिम तिथि अमरावती/ दि. 12- महापालिका द्बारा पिछले सप्ताह घोषित प्रारूप प्रभाग रचना पर ऐतराज और शिकायतों की संख्या 38 तक जा पहुंची है. जिन पर चुनाव अधिकारी के रूप में जिलाधीश शीघ्र सुनवाई ले सकते हैं. आगामी सोमवार 15 सितंबर को आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि है. जिससे कह सकते हैं कि दिसंबर में संभावित मनपा चुनाव की एक बडी प्रक्रिया अंतिम स्वरूप में आ गई है.
उल्लेखनीय है कि पहले विभिन्न प्रभागों को लेकर 23 शिकायतें मनपा चुनाव विभाग को मिली थी. अब इसमें अब्दुल नदीम अब्दुल रफीक, अनिलकुमार मसंद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष बीजेपी के संजय अग्रवाल, प्रकाश अपलकर, रविन्द्र चीनखेडे, विठ्ठलराव मरापे, पूर्व नगर सेवक राजेंद्र तायडे, विनायक सोमानी, जकी मुल्ला जबी मुल्ला की शिकायते जुड गई है. मनपा की 22 प्रभागों की प्रारूप रचना गत 4 सितंबर को जारी हुई थी. चुनाव लडने के अनेक इच्छुकों ने प्रारूप प्रभागों पर एतराज उठाए हैं.





