38 वां महाराष्ट्र पक्षी मित्र सम्मेलन इस बार अमरावती में

1 और 2 नवंबर को आयोजन

* अध्यक्ष पद पर प्रवीणसिंह परदेशी का चयन
* सैकडों प्रतिनिधि होंगे शामिल
अमरावती/दि.11 – इस वर्ष 38 वां महाराष्ट्र पक्षी मित्र सम्मेलन अमरावती में वन्यजीव व पर्यावरण संवर्धन संस्था की यजमान पद अंतर्गत 1 और 2 नवंबर दौरान आयोजित किया जाएगा. अमरावती होने वाले इस 38 वें राज्य तथा तीसरें अखिल भारतीय पक्षी मित्र सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त प्रशासकीय अधिकारी तथा मित्रा इस राज्य नियोजन संस्था के अध्यक्ष प्रवीणसिंह परदेशी का चयन किया गया है. महाराष्ट्र पक्षी मित्र के कार्याध्यक्ष डॉ. सुधाकर कुर्‍हाडे ने यह जानकारी दी. पक्षी मित्र संगठन रहने वाली महाराष्ट्र पक्षी मित्र संस्था राज्य में विगत चार दशक से कार्यरत है. इस संस्था के राज्य तथा विभागीय स्तर पर सम्मेलन होते है. राज्य में अब तक 37 राज्यस्तरीय सम्मेलन और विभाग स्तरप पर 30 सम्मेलनों का आयोजन किया गया है. इस वर्ष अमरावती में संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक सभागृह में 1 और 2 नवंबर दौरान सम्मेलन होने जा रहा है.

संमेलन अध्यक्ष प्रवीणसिंह परदेशी उनकी प्रशासकीय सेवा के शुरुआत से ही वन्यजीव व पक्षी फोटोग्राफर और वन्यजीव संवर्धक के रूप में जाने जाते है. महाराष्ट्र पक्षी मित्र के साथ वे विगत तीन दशक से जुडे होकर उन्होंने अनेक सम्मेलनों के आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वर्तमान में वे बॉम्बे नॅचरल हिस्ट्री सोसायटी के अध्यक्ष है.

Back to top button