जिले में 4.5 लाख मिट्टी समेत पीओपी की गणेश मूर्ति की निर्मिती
मूर्ति के लिए काटोल से मंगवाई 90 मिनी ट्रक मिट्टी

अमरावती /दि. 27 – सभी के लाडले भगवान गणेश का भाद्रपद गणेश चतुर्थी बुधवार 27 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ आगमन हो गया है. इसके लिए घर-घर और सार्वजनिक गणेश मंडलों में जोरशोर से तैयारी की गई. बडे मंडलों की तैयारियां भी अंतिम चरण में है. विघ्नहर्ता के स्वागत के लिए हर कोई बडे उत्साह के साथ तैयार दिखाई दिया. इसके लिए शहर और जिले के मूर्तिकारों ने मिट्टी और पीओपी से शानदार साकार 4.5 लाख मूर्ति की निर्मिती की. विशेष बात यह है कि इतनी बडी संख्या में मूर्तियां यहां इसलिए बनाई जाती है, क्योंकि विदर्भ और पडोसी राज्य में अमरावती में बनी सुंदर मूर्तियों की मांग है.
इस साल न्यायालय द्बारा पीओपी पर प्रतिबंध हटाए जाने के बाद पीओपी की मूर्तियों की मांग बढ गई है. इस साल 3 लाख मिट्टी की मूर्तियां बनाई गई. इसके अलावा 1.5 लाख पीओपी की मूर्तियां तैयार की गई. मूर्तिकारों ने बताया कि शहर से मूर्तियां नागपुर, चंद्रपुर, वर्धा, गोंदिया, भंडारा, भोपाल, जबलपुर ,इंदौर, रायपुर, आंध्र प्रदेश और तेलंगना भेजी गई है.
* इस साल नया ट्रेंड, पीवीसी पाईप से बने मंडप
इस वर्ष भक्तों ने पीवीसी पाईप से मंडप और आरास खरीदने का रूझान दिखाया है. क्योंकि यह हलके, टीकाउ, शॉकप्रूफ, कहीं भी आसानी से रखे जा सकनेवाले और लोहे के मंडपों की तुलना में सस्ते होते है. मांग के मुताबिक पीवीसी पाईप से आरास और मंडप बनाए जा रहे है. जिसकी कीमत 500 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक है. पसंद के अनुसार सुंदर पर्दे, छत और बिजली की लाईटे भी उपलब्ध है.
* जिले में 1964 मंडलों में विराजमान होंगे बाप्पा
अमरावती शहर और जिले में गणेशोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. गणेश भक्तों ने पहले से ही तैयारी पूरी कर ली थी. बुधवार 27 अगस्त को जिले के 1964 सार्वजनिक गणेश मंडलों में गणेशजी की स्थापना की जा रही है. इसमें पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में 457 और ग्रामीण क्षेत्र के 31 थाना क्षेत्र में 1417 मंडलों में गणेश मूर्ति की स्थापना हो रही है.





