बाइक सवार 4 युवकों ने व्यापारी को लूटा

गाडगे नगर थाना क्षेत्र के आयएमए हॉल के पास की घटना

* शहर में लगातार हो रही है इस तरह की घटनाएं
* नागरिकों में दहशत
अमरावती/दि.12 – गाडगे नगर थाना क्षेत्र के कैम्प रोड स्थित आयएमए हॉल से डागा सफायर बिल्डींग के दौरान एक 74 वर्षीय व्यवसायी को दुपहिया पर सवार 4 युवकों ने लूट लिया. यह घटना रविवार 10 अगस्त को सुबह 10 बजे के दौरान घटित हुई. लेकिन सोमवार 11 अगस्त की रात इस प्रकरण में अपराध दर्ज किया गया है. शहर में इस तरह के लूटपाट की लगातार हो रही घटनाओं से नागरिकों में दहशत व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक कांता नगर निवासी व्यापारी हरीश शंकरलाल खंडेलवाल (74) यह रविवार 10 अगस्त को सुबह 10 बजे के दौरान दुपहिया वाहन पर सवार होकर इर्विन चौक से कैम्प रोड होते हुए अपने घर की तरफ जा रहे थे, तब 4 युवक दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरीश खंडेलवाल के पास पहुंचे. एक वाहन चालक ने चेहरे पर काला कपडा बांध रखा था और पीछे बैठा व्यक्ति सफेद टोपी पहना हुआ था और दूसरे वाहन पर सवार दो अन्य युवकों ने हरीश की दुपहिया को एकतरफ दबाते हुए सडक के नीचे उतार दिया. इस चक्कर में हरीश खंडेलवाल अपने वाहन से नीचे गिर पडे, तब लूटेरे उन्हें जबरदस्ती अपनी दुपहिया पर बैठाकर उनका अपहरण करने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन हरीश खंडेलवाल ने अपनी दुपहिया पकडकर रखी, तब एक युवक ने उनकी जेब से नकद 700 रुपए निकाल लिए. तब हरीश खंडेलवाल अपनी जान बचाने के लिए चीखने लगे. एक व्यक्ति वहां रुकने से चारों लूटेरे वहां से भाग गए. इस घटना से भयभीत हुए हरीश खंडेलवाल किसी तरह अपने घर पहुंचे. पश्चात सोमवार को गाडगे नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने अज्ञात चारों लूटेरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 309 (4) के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button