रेलवे पुल के गड्ढे में डूबकर 4 बच्चों की मौत

तैरने का लालच पडा जान पर भारी

* दारव्हा की घटना, मचा हडकंप
दारव्हा/दि.21 – स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे पुल हेतु खोदे गए गड्ढे के पानी में तैरने हेतु उतरे चार बच्चों की डूब जाने की वजह से मौत हो गई. यह घटना बुधवार की शाम साढे 4 बजे के आसपास घटित हुई. जिसकी ओर ध्यान जाते ही परिसर के कुछ युवकों ने तुरंत गड्ढे के पानी में उतरकर चारों बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वे दम तोड चुके थे. मृतक बच्चों शिनाख्त रेहान असलम खान (13), गोलू पांडुरंग नारनवरे (10), सौम्या सतीश खडसन (10) व वैभव आशीष बोधले (14, सभी दारव्हा निवासी) के तौर पर हुई है. इस घटना के चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
मिली जानकारी के मुताबिक दारव्हा शहर में वर्धा-नांदेड रेल मार्ग का काम चल रहा है. जिसके लिए दारव्हा-नेर मार्ग पर रेलवे उडानपुल के लिए एक बडा गड्ढा खोदा गया है. जिसमें विगत दिनों हुई बारिश के चलते लबालब पानी भरा हुआ है. इसी पानी में तैरने के लिए बुधवार की शाम परिसर में रहनेवाले 4 बच्चे गड्ढे में उतरे, लेकिन तैरना नहीं आने की वजह से पानी में डूबने लगे. उसी समय बच्चों चीखपुकार सुनकर परिसर में रहनेवाले लोगबाग तुरंत मौके पर पहुंचे और कुछ युवकों ने अपनी जान को जोखीम में डालकर पानी में डूब रहे बच्चों को बाहर निकाला और दारव्हा के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें स्थिति गंभीर रहने के चलते तुरंत ही यवतमाल रेफर किया गया. लेकिन इस दौरान चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी. जिसके चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.

Back to top button