शहानूर बांध के 4 दरवाजे खोले गए

नदी में प्रति सेकंड छोडा जा रहा 14.28 घमी पानी

अमरावती/दि.26 – जिले के मध्यम प्रकल्पों में शामिल रहनेवाले शहानूर बांध में पानी की लगातार हो रही आवक और बांध में लगातार बढ रहे जलस्तर को देखते हुए बांध प्रशासन द्वारा आज सुबह 8.30 बजे बांध के 4 दरवाजों को 5 सेंमी तक खोला गया. जिसके चलते अब इस बांध से शहानूर नदी में प्रति सेकंड 14.28 घनमीटर पानी छोडा जा रहा है. साथ ही बांध से जलनिकासी शुरु करने के पहले बांध प्रशासन द्वारा इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई थी. साथ ही साथ नदी किनारे रहनेवाले गांवों को भी सावधान व सतर्क कर दिया गया था.
बता दें कि, आज सुबह 7 बजे शहानूर बांध में 446.38 मीटर तक जलस्तर पहुंच गया था और इस समय बांध में 81.64 फीसद जलसंग्रहण हो चुका था. बांध की प्रचलित सूची के अनुसार अगस्त माह के अंत तक बांध में 445.05 मीटर जलस्तर व 75.11 फीसद जलसंग्रहण अपेक्षित है. ऐसे में बांध के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही व अपेक्षित बारिश तथा बांध में लगातार हो रही पानी की आवक के साथ ही बांध में लगातार बढते जलस्तर व जलसंग्रहण को देखते हुए बांध प्रशासन द्वारा आज सुबह 8.30 बजे बांध के 4 दरवाजों को 5 सेंमी तक खोलने का निर्णय लिया गया और शहानूर मध्यम प्रकल्प से शहानूर नदी के पात्र में प्रति सेकंड 14.28 घनमीटर पानी छोडा जा रहा है. साथ ही बांध प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि, क्षेत्र में हो रही बारिश तथा बांध में हो रही पानी की आवक को देखते हुए बांध के अन्य कुछ दरवाजों को खोलते हुए जल विसर्ग का प्रमाण बढाया भी जा सकता है. ऐसे में सभी संबंधित महकमों सहित नदी-किनारे रहनेवाले गांववासियों ने तमाम तरह की सावधानी व सतर्कता बरतनी चाहिए.


* अप्पर वर्धा बांध भी लबालब, 88.72 फीसद हुआ जलसंग्रहण
इसके साथ ही जिले के एकमात्र सबसे बडे बांध अप्पर वर्धा जल प्रकल्प में भी इस समय 88.72 फीसद जलसंग्रहण हो चुका है. जहां पर इस समय 341.78 मीटर जलस्तर एवं 614.66 दलघमी जलसंग्रहण है. अप्पर वर्धा बांध में इस समय रोजाना औसतन 5.06 दलघमी पानी की आवक हो रही है. जिसके चलते पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि, यदि अप्पर वर्धा बांध में जलस्तर व जलसंग्रहण इसी तरह बढता रहा तो बहुत जल्द इस बांध के 13 दरवाजों में से कुछ दरवाजों को खोलकर वर्धा नदी में पानी छोडा जाएगा. फिलहाल अप्पर वर्धा बांध के सभी 13 दरवाजे पूरी तरह से बंद है.

Back to top button