यवतमाल में बिजली गिरने से 4 की मौत, मराठवाड़ा में 10 दिन बाद बारिश
बीड जिले में अगले तीन दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी

यवतमाल /दि.7 – पिछले 8-10 दिनों से सूखे के बाद, मराठवाड़ा के कई इलाकों में मंगलवार रात और सुबह बारिश हुई. इससे सोयाबीन और कपास की फसलों को राहत मिली है. इस बीच, यवतमाल जिले में बुधवार को पांच जगहों पर बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. पंढरपुर शहर और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार रात और बुधवार सुबह भारी बारिश हुई.
बुधवार, 6 अगस्त को यवतमाल जिले में पांच स्थानों पर बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.केलापुर तहसील के गोपालपुर में बिजली गिरने से नितासम नागोराव आत्राम (45) की मौत हो गई. हेट्टी रोहटेक के हीरामन कुमरे (45) भी खेत में हल चलाते समय बिजली गिरने से मारे गए. मारेगांव तहसील के पांढरकवाड़ा (पिसगांव) में अनिल रमेश फरताडे (35) की मृत्यु हो गई. इसी तरह, वणी तहसील के तेजापुर में बिजली गिरने से धम्मरत्न सुधाकर भगत (23) की मौत हो गई.
* विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना
पुणे- भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसमें कोंकण और गोवा में अगले 3 दिन भारी बारिश होगी, बीड समेत मराठवाड़ा में अगले 2 दिन कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी, जबकि मध्य महाराष्ट्र में गुरुवार को गरज के साथ बारिश होगी. विदर्भ में भी कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के सेवानिवृत्त मौसम विज्ञानी माणिकराव खुले ने बताया कि शुक्रवार 8 अगस्त से पूरे दूसरे सप्ताह (8 से 15 अगस्त) तक पूरे विदर्भ और कोंकण में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि मध्य महाराष्ट्र में दो दिन (8 और 9 अगस्त) मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है और मराठवाड़ा में अगले दो दिन (7, 8 अगस्त) मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.





