24 घंटों दौरान 6 हादसों में 4 की मौत
जिले के विविध ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्रों की घटनाएं

अमरावती/दि.23 – विगत 24 घंटों के दौरान जिले के ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर 6 सडक हादसे घटित हुए. जिनमें 4 लोगों की मौत हुई. यह सडक हादसे तिवसा, येवदा, शिरखेड, मोर्शी, शिरजगांव कसबा व वरुड पुलिस थाना क्षेत्रों में घटित हुए है. जिसमें से येवदा, शिरखेड, शिरजगांव कसबा व वरुड पुलिस थाना क्षेत्रों में घटित हादसों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
येवदा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्यापुर-अकोट मार्ग पर वडनेर गंगाई गांव के निकट पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा शुभम संजय चव्हाण नामक 22 वर्षीय युवक अपने दोस्तों के साथ सडक से गुजर रहा था, तभी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच-30/बीके-2694 के चालक ने तेज रफ्तार ढंग से वाहन चलाते हुए शुभम चव्हाण को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे शुभम चव्हाण नीचे जमीन पर गिर पडा और उसके सिर पर काफी गहरी चोट लगी. इसकी वजह से शुभम चव्हाण की मौत हो गई. इस घटना को लेकर शुभम के पिता संजय चव्हाण द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर येवदा पुलिस ने स्प्लेंडर दुपहिया चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 (1), 125 (अ) व 281 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.
इसके साथ ही शिरखेड पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरुल शिवार परिसर में रहनेवाला अमन शाह मेहमूद शाह अपना ट्रैक्टर बेहर लापरवाही के साथ चला रहा था. जिसके चलते अमन शाह के साथ ट्रैक्टर पर पीछे की ओर बैठक रेहान शाह आरिफ शाह ट्रैक्टर से नीचे गिर पडा और रोटावेटर के नीचे दब जाने की वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता आरिफ शाह हबीब शाह (शिरजगांव भिलापुर) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर शिरखेड पुलिस ने बीएनएस की धारा 106 (1) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की है.
वहीं शिरजगांव कसबा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कारंजा बहिरम-सायखेड मार्ग पर शेख जाकीर शेख आमीर अपने दो दोस्तों अब्दुल रज्जाक अब्दुल रफिक (63, गणेश नगर, परतवाडा) तथा गणेश उर्फ पप्पू बिहारीसिंह कोगे (कांडली, परतवाडा) के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच-27/एबी-0671 पर सवार होकर घाटलाडकी से कारंजा बहिरम की ओर तेज रफ्तार के साथ आ रहा था, तभी एक जंगली सूअर अचानक ही मोटरसाइकिल के सामने सडक के बीचोबीच आ गया, जिससे टकराकर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और दुपहिया पर सवार तीनों लोग नीचे गिर पडे. जिसमें से शेख जाकीर शेख आमीर को सबसे अधिक चोटे आई. जिसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, परंतु इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शिरजगांव कसबा पुलिस ने बीएनएस की धारा 281, 106 (1), 125 (अ), 125 (ब) तथा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184, 188 व 128 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
इसके साथ ही वरुड पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सावंगी गांव में हितेद अजाबराव जिचकार (35) अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच-27/सीएच-5822 पर सवार होकर अपने खेत से अपने घर की ओर आ रहा था. इस समय हितेद जिचकार ने लापरवाही के साथ दुपहिया चलाते हुए भागवतराव रामदे के खेत में बने तबेले की दीवार से अपनी दुपहिया भिडा दी. जिसके चलते खुद हितेश जिचकार ही गंभीर रुप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. इसे लेकर उत्तम जिचकार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर वरुड पुलिस ने बीएनएस की धारा 106 (1) व 281 (बी) (एन) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.
इसके अलावा तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वणी गांव में अमोल विनायक टेकाडे ने अपनी हुंडई कंपनी की ग्रैंड आई-10 कार क्रमांक एमएच-40/बीजी-2058 को अपने घर के सामने खडी किया था, तभी गांव में रहनेवाले स्वप्निल टेकाडे ने अपने ट्रैक्टर को लापरवाही के साथ चलाते हुए अमोल की कार को एक ओर से धक्का मार दिया. जिसके चलते कार के बाई ओर पेट्रोल टंकी के पास से लोहे का पत्रा कट गया और कार का 15 हजार रुपए का नुकसान हुआ. शिकायत के आधार पर तिवसा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हिवरखेड गांव के निकट अंकुश नरेंद्र पाटिल का वाहन बीच रास्ते में अचानक नादुरुस्त होकर बंद हो गया था, तो अंकुश पाटिल ने अपने वाहन के चारों ओर के इंडिकेटर शुरु कर दिए, ताकि आने-जानेवाले वाहन चालक सतर्क हो सके. परंतु दुपहिया क्रमांक एमएच-27/बीएस-1280 के चालक ने तेज रफ्तार ढंग से दुपहिया चलाते हुए अंकुश पाटिल के वाहन को पीछे से आकर जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते अंकुश पाटिल के वाहन का करीब 40 हजार रुपयों का नुकसान हुआ. जिसे लेकर दी गई शिकायत के आधार पर मोर्शी पुलिस ने बीएनएस की धारा 281 व 324 (4) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.





