मंत्रालय में जान-पहचान का झांसा देकर 4 लाख की ठगी

वरुड /दि.24 – स्थानीय केतकी कास्तकार फाउंडेशन के अध्यक्ष के साथ लातूर निवासी युवक ने मंत्रालय में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ अपनी जान-पहचान रहने और मंत्रालय से निधि दिलाने का झांसा देते हुए 4 लाख रुपए की जालसाजी की. इसे लेकर वरुड पुलिस ने लातूर निवासी प्रवीण बाबूराव पेडडावड (34, नलगीर, तह. लोहार) के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक केतकी कास्तकार फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष अमोल ज्ञानेश्वर साबले (34, शाकुंतल विहार, वरुड) की गत वर्ष नागपुर निवासी नीलेश जोशी नामक मित्र के जरिए प्रवीण पेडडावड के साथ जान-पहचान हुई थी. जिसके बाद 14 अक्तूबर 2024 को वरुड के इंदिरा चौक में हुई मुलाकात के दौरान प्रवीण ने मंत्रालय में अपनी जान-पहचान रहने व कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नजदिकी संबंध रहने की बात कही थी और अमोल साबले को अधिक से अधिक निधि मिलाकर देने का झांसा दिया था. जिस पर भरोसा रखते हुए अमोल साबले ने प्रवीण को 20 हजार रुपए नकद देने के साथ ही उसे 3 लाख 80 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे. परंतु एक साल का समय बीत जाने के बावजूद अमोल को कोई निधि प्राप्त नहीं हुई. ऐसे में अमोल को अपने साथ हुई जालसाजी का अंदेशा हुआ और उन्होंने वरुड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.





