रापनि के काफिले में 4 नई ई-बसें दाखिल

वरुड व यवतमाल मार्ग पर चलाई जाएंगी 35 सीटर बसें

* यात्रियों के बीच तेजी से आकर्षण का केंद्र बनी ई-बसें
अमरावती /दि.11 – राज्य परिवहन महामंडल यानि एसटी के अमरावती विभाग के काफिले में 4 नई इलेक्ट्रीक बसें दाखिल हुई है. रापनि के अमरावती विभाग में अब तक 15 ई-शिवाई बसें उपलब्ध हो चुकी थी, वहीं 9 अक्तूबर को 9 मीटर लंबाई वाली 35 सीटर 4 नई ई-शिवाई बसों की खेप भी प्राप्त हो गई है. जिसके चलते अब रापनि के अमरावती विभाग में ई-बसों की संख्या 19 पर जा पहुंची है.
बता दें कि, जिले के 8 आगारों में इससे पहले 10 व विगत 4 माह के दौरान 80 ऐसी कुल 90 नई लालपरी बसें प्राप्त हुई थी. जिसके चलते नई बसों की संख्या 110 पर जा पहुंची. वहीं 4 नई 35 सीटर ई-शिवाई बसें बडनेरा आगार को दी गई है. जिन्हें अमरावती से वरुड व अमरावती से यवतमाल मार्ग पर यात्री ढुलाई हेतु चलाया जा रहा है. चार्जिंग के बाद ई-शिवाई बसे 200 किमी व बडी बसें 300 किमी की दूरी तय करती है और यह बसें बडी तेजी के साथ यात्रियों के बीच आकर्षण का केंद्र साबित हो रही है.

* विभाग में 418 एसटी बसे
रापनि के अमरावती विभाग अंतर्गत 8 आगारों में नई बसों के आ जाने के चलते अब एसटी बसों की संख्या 418 पर जा पहुंची है. जिनमें 90 लालपरी, 19 ई-शिवाई, 38 शिवशाही, 4 स्लीपर बसों सहित शेष सामान्य बसों का समावेश है. जहां एक ओर जिले के आठों आगारों को नई-नई बसे मिल रही है, वहीं अब रापनि के अमरावती विभाग में चालकों की कमी महसूस होनी शुरु हो गई है, ऐसी जानकारी रापनि प्रशासन द्वारा दी गई है.

* रापनि के अमरावती विभाग के काफिले में लालपरी एसटी बसों सहित 15 ई-शिवाई व 4 नई व 9 मीटर लंबाई वाली ई-शिवाई बसें दाखिल हुई है. जिनकी आसन क्षमता 35 सीट की है. इन बसों को वरुड व यवतमाल मार्ग पर चलाया जा रहा है.
– नीलेश बेलसरे
विभाग नियंत्रक, रापनि, अमरावती विभाग.

Back to top button