नागपुर डिविजन में शुरु होंगे 4 नए ‘रेस्टोरेंट ऑन कोच’

अजनी रेलवे कॉलोनी, वर्धा, पांढुर्णा तथा बैतूल रेलवे स्टेशन पर मिलेगी सुविधा

नागपुर /दि.4 – मध्य रेलवे के नागपुर मंडल ने वर्ष 2021 में नागपुर रेलवे स्टेशन पर ‘रेस्टोरेंट ऑन कोच’ की अवधारणा की शुरुआत कर एक नई मिसाल पेश की थी. अब इस अनोखे मॉडल को विस्तार देते हुए मंडल 4 नए स्थानों अजनी रेलवे कॉलोनी, वर्धा रेलवे स्टेशन, पांढुर्णा रेलवे स्टेशन तथा बैतूल रेलवे स्टेशन पर ‘रेस्टोरेंट ऑन कोच’ सुविधा शुरु करने जा रहा है. ये नए उपक्रम उन्नत सुविधाओं के साथ बेहतर खानपान का अनुभव प्रदान करेंगे.
* ई-नीलामी की जाएगी
पिछले प्रोजेक्ट से मिली महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर विकसित किए गए इन रेस्टोरेंट्स का उद्देश्य उद्यमियों के लिए अनुकूल व्यावसायिक माहौल व यात्रियों तथा स्थानीय नागरिकों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है. इन रेस्टोरेंट का आवंटन आईआरईपीएस पोर्टल पर ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा. परिसर में आकर्षक सौंदर्यवर्धन तथा लैंडस्केपिंग के लिए भी विशेष स्थान आरक्षित किया गया है.
* 24 बाय 7 संचालित होंगे
दस वर्षों की अनुबंध अवधि उद्यमियों को आत्मविश्वास के साथ निवेश करने और दीर्घकालिक स्थिर लाभ सुनिश्चित करने में सहायता करेगी. सभी आउटलेट 24 बाय 7 संचालित होंगे और स्वच्छ, बहु-व्यंजन खाद्य सामग्री रेलवे के गुणवत्ता मानकों के अनुसार उपलब्ध कराएंगे. प्रतिष्ठित क्षेत्रीय फूड ब्रांड्स की भागीदारी हो सकती है, जिससे व्यवसायिक अवसर बढेंगे. यह पहल बेहतर यात्रा अनुभव, रेलवे को राजस्व में वृद्धि और स्थानीय स्तर पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार के अवसर प्रदान कर क्षेत्रीय आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी, ऐसा दावा किया जा रहा है.

Back to top button