24 घंटे दौरान 4 लोगों की बाढ में बहकर मौत

चंद्रभागा, भुलेश्वर व गरजदरी नदी के तेज बहाव में बहे

अमरावती /दि.2 – विगत 24 घंटे के दौरान जिले में अलग-अलग स्थानों पर पानी के तेज बहाव में बह जाने की वजह से 4 लोगों की मौत हो जाने की जानकारी सामने आई. यह घटनाएं चंद्रभागा, भुलेश्वर व गरजदरी जैसी नदियों में आई बाढ की वजह से घटित हुई. संबंधित क्षेत्रों की पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अंजनगांव सुर्जी तहसील के सुरवाडा गांव में रहनेवाले ज्ञानदीप देवीदास पारिसे (42) की गाय चंद्रभागा नदी की ओर जा रही थी. जिसे नदी से दूर भगाने हेतु पहुंचे ज्ञानदीप पारिसे का पैर फिसल गया और वह खुद नदी में जा गिरा. तैरना नहीं आने की वजह से ज्ञानदीप पारिसे नदी के तेज बहाव में बह गया. यह घटना 30 अगस्त को घटित हुई. जिसके बाद रात 9 बजे के आसपास कुछ दूर आगे नदी-किनारे ज्ञानदीप पारिसे का शव बरामद हुआ. पश्चात 31 अगस्त की सुबह सरमसपुरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
उधर दर्यापुर तहसील अंतर्गत लाखनगांव वाडी निवासी चंदू दादाराव ढोके (32) की भुलेश्वरी नदी में बह जाने की वजह से मौत हो गई. चंदू ढोके 29 अगस्त से लापता था और 31 अगस्त को चंदू ढोके का शव लेहगांव स्थित भुलेश्वरी नदी के किनारे बरामद हुआ. जिसके चलते दर्यापुर पुलिस ने भुलेश्वरी नदी में बह जाने की वजह से मौत होने का मामला दर्ज किया.
इसके अलावा पथ्रोट के निकट आरेकगांव खेत परिसर से होकर बहनेवाली चंद्रभागा नदी में डूब जाने से झानकलाल बाबू भोलूकर (50, सोमठाणा, अचलपुर) की मौत हो गई. झनकलाल का शव 31 अगस्त की सुबह चंद्रभागा नदी के किनारे बरामद हुआ.
इसके साथ ही अंजनगांव सुर्जी तहसील अंतर्गत दहीगांव रेचा परिसर से होकर बहनेवाली गरजदरी नदी में पथ्रोट निवासी रिजवान खान किस्मत खान (20) नामक युवक की तेज बहाव में बहकर डूब जाने के चलते मौत हो गई. पता चला है कि, पथ्रोट निवासी कुछ युवक संतरा तोडने के काम हेतु दहीगांव रेचा के खेत में गए थे. जहां से रविवार की शाम काम निपटाने के बाद वापिस आते समय नदी पार करते वक्त रिजवान खान पानी के तेज बहाव में आकर बह गया. उस समय उसके साथ रहनेवाले युवकों ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया, परंतु पानी का बहाव काफी तेज रहने के चलते रिजवान खान देखते ही देखते काफी दूर तक बहता चला गया. पश्चात घटना की जानकारी मिलते ही अंजनगांव पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से रिजवान खान की खोजबीन करनी शुरु की गई. लेकिन देर रात तक रिजवान का कहीं कोई पता नहीं चला. वहीं सोमवार की सुबह रिजवान का शव नदी के पानी से बरामद हुआ. जिसके बाद अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया.

Back to top button