पंढरपुर ‘रिंगण’ समारोह में शामिल होंगे 4 हजार साइकिल सवार

अमरावती साइकिल असोसिएशन के 40 सदस्यों का समावेश

अमरावती / दि.18– आगामी 22 जून को पंढरपुर में आयोजित रिंगण समारोह मेें राज्यभर से 4 हजार साइकिल सवार शामिल होंगे. जिसमेें अमरावती साइकिल असोसिएशन की 5 महिलाओं सहित 40 साइकिल सवार का समावेश है. आज सुबह 6 बजे पंढरपुर की ओर अमरावती साइकिल असोसिएशन के 40 सदस्य पंढरपुर के लिए रवाना हुए.
अमरावती से पंढरपुर 550 किलोमीटर है. 21 जून की रात यह सभी साइकिल सवार पंढरपुर पहुंचेंगे. महिला साइकिल सवारों में शालीनी महाजन, वर्षा सदार, शालिनी शेवानी, दिव्या मेश्राम, जयमाला देशमुख का समावेश है. यह सभी साइकिल सवार रोजाना 18 किला मीटर सािइकल चलाएंगे. पिछले 4 से 5 वर्षों से अमरावती साइकिल असोसिएशन की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है. लेकिन अब तक इसमें केवल 4 से 5 साइकिल सवार ही सहभाग लेते थे. इस साल 40 सािइकल सवार शामिल हो रहे है. राज्यभर के 90 स्थानों से 3 से 4 हजार साइकिल सवार 21 जून की रात पंढरपुर पहुंचेगे और 22 जून की सुबह 6 बजे नगर भ्रमण कर सुबह 7 बजे रेल्वे ग्राउंड पर स्थित रिंगण समारोह में शामिल होंगे.

* 22 जून को रिंगण समारोह
आषाढी एकादशी को लाखों भाविक पंढरपुर पहुंचते है. भाविकों को परेशानी न हो जिसको लेकर साइकिल सवारी, रिंगण समारोह तथा साइकिल सवारों का सम्मेलन 22 जून को होगा इस बार सम्मेलन का यजमान पद लातुर को दिया गया है. प्रदूषण टाले , पर्यावरण बचाए और स्वस्थ रहे. यह संदेश साइकिल सवारों द्बारा दिया जाएगा.
– अतुल कलमकर, सचिव अमरावती साइकिल असोसिएशन

Back to top button