बडनेरा में साकार हो रहा है 40 फुट चौडा रेलवे फुट ओवर ब्रिज
लंबे गर्डर पहुंचे बडनेरा, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

अमरावती/दि.11- बडनेरा रेलवे स्टेशन पर पैदल जानेवाले फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है. इस फुट ओवर ब्रिज के लंबे लोहे के गर्डर बडनेरा पहुंच गए है और जल्द ही इसे बिछाने का कार्य शुरू होनेवाला हैं.
अमृत स्टेशन योजना के तहत पहले ही चरण में बडनेरा रेलवे स्टेशन का समावेश हुआ था और इसका विकास कार्य भी शुरू हो गया. इसके तहत प्लेटफार्म की संख्या बढाना, प्लेटफार्म का विस्तार, रेलवे ट्रैक बढाना, फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, प्लेटफार्म पर आनेवाले यात्रियों के लिए वाईफाई की सुविधा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ई- रिक्शा, स्टेशन परिसर में रोशनाई, उद्यान, विभिन्न विभागों की नई इमारतों का निर्माण, प्रवेश द्बार, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आदि का इसमें समावेश हैं. इन विकास कार्यों में रेलवे परिसर के मार्गों का कांक्रीटीकरण, वाहनों की नई पार्किंग व्यवस्था, प्लेटफॉर्म का विस्तार और नए शेड का निर्माण, टिकट आरक्षण की नई इमारत, मालगाडी के लिए अतिरिक्त रेलवे ट्रैक, प्लेटफॉर्म नंबर 4 का निर्माण समेत रेलवे कुछ विभागों की नई इमारतों का निर्माण, भव्य प्रवेश द्बार व जुनी बस्ती की तरफ से सौंदर्यीकरण का काम अब तक हुआ हैं. इसके अलावा पुराने टिकट आरक्षण की इमारत के पास से प्लेटफॉर्म पर पैदल जानेवाले फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जारी हैं. अब तक इस फुट ओवर ब्रिज के पिल्लर खडे कर दिए गए हैं. अब उस पर गडर्र्र बिछाने का कार्य शुरू होनेवाला हैं. इसके लिए सीढियों का रैम्प तैयार करने के लिए यह गर्डर लाए गए है. यह फुट ओवर ब्रिज 40 फुट चौडा रहनेवाला हैें. यह ब्रिज टिकट आरक्षण की नई इमारत के पास से शुरू होगा और इसके लिए एस्केलेटर और लिफ्ट के साथ सीढियों का रैम्प भी रहेगा. जिससे यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रूप से जाने के लिए सुविधा होगी. वर्तमान में बडनेरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर जाने के लिए दो फुट ओवर ब्रिज हैं. यह दोनोें ब्रिज काफी दूरी पर हैं. इन दोनों ब्रिजों के बीच इस नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा हैं. जिससे प्लेटफॉर्म पर जानेवाले और बाहर गांव से बडनेरा आनेवाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
* उपहारगृह रहेंगे ब्रिज पर
रेलवे सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में बडनेरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर विभिन्न उपहारगृह हैं. लेकिन अब महानगरों की तरफ बडनेरा रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित हो रहे 40 फुट चौडे फुट ओवर ब्रिज पर यह सभी उपहारगृह रहेंगे. इस नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होने के बाद बडनेरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर स्थित सभी उपहारगृहों को हटा दिया जाएगा और उसे फुट ओवर ब्रिज पर स्थानांतरित किया जानेवाला हैं. कोई भी एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आने पर उपहारगृह के कर्मचारियों को अपने खाद्य पदार्थ प्लेटफॉर्म पर जाकर बिक्री करने पडेंगे.
* पुरानी टिकट आरक्षण इमारत टूटेगी
रेलवे सूत्रों ने बताया कि टिकट आरक्षण की अत्याधुनिक नई इमारत का निर्माण होने के बाद उसका शुभारंभ हो गया है. इस कारण अब पुरानी टिकट आरक्षण की इमारत तोडी जानेवाली हैैं और वहां पर सौंदर्यीकरण का काम होनेवाला हैं. लेकिन उसके पूर्व फुट ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण किया जानेवाला है. इस ब्रिज के निर्माण के लिए रेलवे के निर्माण विभाग की इमारत को तोड दिया गया हैं. साथ ही जीआरपी पुलिस स्टेशन की इमारत भी तोडी जानेवाली हैं.





