एसटी सफर के दौरान 40 ग्राम के आभूषण चोरी

अमरावती/दि.17  – एसटी बस में सफर के दौरान एक महिला के 40 ग्राम के सोने के आभूषण और 33 ग्राम चांदी किसी ने चुरा ली. 14 नवंबर को दोपहर 12.30 से 1 बजे के दौरान वरूड एसटी डिपो से वाडेगांव के दौरान यह घटना घटित हुई.
वरूड तहसील के पुसला निवासी वैष्णवी गणोरकर (28) नामक महिला एसटी बस से सफर कर रही थी तब यह घटना घटित हुई. सफर करते समय गणोरकर की बैग के पर्स में से 16 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र, 15 ग्राम की चैन और 9.5 ग्राम सोने की दो अंगूठी समेत कुल 3 लाख 10 हजार रुपए के आभूषण किसी ने चुरा लिए. महिला वरूड से आर्वी बस में बैठी थी. इस दौरान किसी अज्ञात ने पर्स में से यह माल चुरा लिया. चोरी होने का पता चलते ही वैष्णवी गणोरकर ने वरूड थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. इस प्रकरण में पुलिस ने 15 नवंबर को अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button