विधायक रवि राणा के प्रयासों से 40 लाख रूपए की निधि मंजूर
प्रभाग क्रं. 17 में सुनील राणा के हस्ते विकास कार्यो का भूमिपूजन

अमरावती/ दि. 8 – प्रभाग क्रं. 17 में विकास कार्यो के लिए विधायक रवि राणा के प्रयासों से 40 लाख रूपए की निधि उपलब्ध करवाई गई. जिसमें प्रभाग क्रमांक 17 स्थित भातकुली रोड रेलवे क्रॉसिंग पर स्थित सिध्देश्वर सोसायटी रोड का खडीकरण करना वहीं भातकुली रोड पर व्यंकटेश टाउन शिप स्थित शिव मंदिर की खुली जगह पर सभागृह का निर्माण तथा हर्ष विहार के नागरिकों के पीने के पानी के लिए पाइप लाइन बिछाने के कार्य का समावेश है.
युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा के हस्ते 40 लाख रूपए की निधि के विकास कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया. इस समय भूषण पाटणे, गंगाधरराव आवारे, गणेश गायकवाड, अशोक पांडे, पराग चिमोटे, राजा बागडे, राम देशमुख, श्वेता जयस्वाल, रश्मि सोनार, अलका सोनार, श्वेता छांगानी, नलिनी कदम, उषा टिकरे, डोंगरे काकु, अश्विनी देशपांडे, आकाश खडेकार, नीलेश खांडेकर, मनोज मामर्डे, ऋषि सोनार, प्रतीक सोनार, सागर देशपांडे, सचिन सुराणा, अनिल छांगाणी, कुंभलवार काका, शिरसाट काका, विलास मारोडकर, संदीप शेगोकार, आशीष कदम, रामटेके भाउ, सौरभ डोंगरे, अतीश श्रीखंडकर, विशाल ढीक, आप्पा अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, मानकर काका, देवा राउत, अमरदीप वडूरकर, मुन्ना वर्मा, प्रकाश जिरापुरे, पिंटू राउत, राजू गणेशकर, देवानंद कलमकर, गणेश काजे, यश गाडेकर, पवन पाचकवडे, मयूर बिजागरे, दिनेश वाटाणे, पांडुरंग साहकार, दिनेश बिजागरे, शिवम धानोरकर, प्रदीप ठेकडे, मुकुेश कोंडे, सुभाष इंगोले, अनिकेत माहुलकर, संगीता खेकडे, वैशाली पाचकवडे, सोनू कोंडे, प्रियंका खुटपले तथा स्थानीय नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. सभी ने विधायक रवि राणा का आभार व्यक्त किया.





