युवा स्वाभिमान के 41 प्रत्याशी घोषित
सभी ने दायर किए नामांकन

* इस सूची में भाजपा के साथ युति के अंदर छूटे प्रभागों के भी नाम
* तीनों पूर्व नगरसेवकों को भी उतारा मैदान में
अमरावती/ दि. 30- विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी ने मनपा चुनाव 2026 हेतु अपनी 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर राजनीतिक जानकारों को चौंका दिया है. उम्मीदवारों में बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस व अन्य दलों से आए कई पदाधिकारियों को पाना निशानी देकर मनपा के चुनावी रण में उतारा हैं. वहीं पार्टी के तीनों पूर्व नगरसेवक सुमति ढोके, सपना ठाकुर और आशीष गावंडे को प्रत्याशी बनाया गया है. दिलचस्प बात है कि इस सूची में वह नाम भी है. जो भाजपा के साथ गठजोड के अंदर लिए गये हैं. भाजपा से समय पर वायएसपी में शामिल हुए नेताओं को भी देर-सबेर मनपा उम्मीदवारी यादी में जोड लिया गया है. जिनमें बडनेरा से किशोर जाधव, विलास नगर मोरबाग से दीपक सम्राट साहू, जवाहर स्टे डियम प्रभाग से विवेक यादवराव चुटके और पुरूषोत्तम बजाज का नाम शामिल है.
पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष संजय हिंगासपुरे के हस्ताक्षर से जारी 41 प्रत्याशियों की सूची में शिवसेना से बीजेपी में आए प्रा. प्रशांत वानखडे को (राजापेठ) और सूरज भारत चौधरी (फ्रेजरपुरा) बराबर अकोमडेट किए गये हैं. वाईएसपी ने भाजपा के नेता किशोर जाधव को बडनेरा नई बस्ती ओपन सीट से प्रत्याशी बनाया है. किशोर जाधव वह लीडर है. जिन्होंने पिछले चुनाव में प्रकाश बनसोड को कडी टक्कर दी थी. वे महज 400 वोट से र्पीछ रह गये थे. उन्होंने बीजेपी टिकट पर 3165 वोट बटोरे थे. इस बार भी उन्हें भाजपा का संभावित प्रत्याशी माना जा रहा था.
प्रा. प्रशांत वानखडे शिवसेना की टिकट पर चार बार चुनाव जीते हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले ही युवा स्वाभिमान का दुपट्टा गले में डाला. कांग्रेस से युवा स्वाभिमान में आए राजा बांगडे भी उम्मीदवार बनाए गए हैं.





