प्रियजनों की स्मृति में 42 ने किया रक्तदान

गणेश मंदिर में आयोजन

अमरावती / दि. 25 – बर्तन बाजार युवक मंडल, पुष्परत्न संस्था, जैन संस्कार युवा मंच ने रविवार 24 अगस्त को सुबह 9 बजे से गणेश मंदिर सिखवाल पुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 42 लोगों ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया. यह शिविर श्रीमती मोती बेन नारायण दास पारेख, प्रमिला देवी हरीश पुरोहित, प्रेमरतन हरिकिसन सादानी और सरस्वती देवी शिवराज पुरोहित की पावन स्मृति में आयोजित किए जाने की जानकारी तीनों संस्थाओं ने दी. पीडीएमएमसी की ब्लड बैंक टीम ने डॉ. सोनी के नेतृत्व में रक्त संकलन किया.
शिविर को सर्वश्री महेन्द्र भूतडा, मुरली पारेख, किसन गोपाल सादानी, पूर्व महापौर विलास इंगोले, विवेक कलोती, प्रमोद शर्मा, प्रा. डॉ. संजय शिरभाते, सुनील खराटे, उमेश पाटनकर, युसूफ बारामती वाला, रितेश व्यास आदि ने भेंट दी. शिविर को सफल बनाने सर्व श्री हरि पुरवार, मुकेश ओझा, गोपी डाबी, रामनारायण सोनी, श्याम शर्मा, नवनीत श्रोती, गोलू पुरोहित, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, अमन गोयनका, अक्षद गोयनका, अंकुश पिंजरकर, राजेश छांगाणी, डॉ.् घनश्याम बाहेती, आशीष पुरोहित, उमेश सेवक, तिवारी, तिलक मुणोत, नदियाना, भाउ श्राफ, अनुराग पुरवार, अमन सोनी सहित अनेकानेक ने प्रयत्न किए.

 

Back to top button