राज्य में ढाई साल में 427 जवानों की मौत

25 लोगों ने की आत्महत्या

मुंबई / दि. 3- राज्य में पिछले ढाई साल में 427 जवानों की मृत्यु हुई है. जिसमें 25 आत्महत्या का समावेश है. पुलिस की मानसिकता जानने के लिए प्रत्येक पुलिस यूनिट के वरिष्ठ अधिकारियों को हर मंगलवार और शुक्रवार को दो घंटे पुलिस कर्मचारियों से संवाद करने के आदेश दिए गये हैं. प्रत्येक सप्ताह में उन्होंने कितने लोगों से संवाद किया. यह रिकार्ड करना अनिवार्य करने के निर्देश दिए जानेवाले हैं, ऐसी जानकारी मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को विधान परिषद में दी.
उध्दव सेना के विधायक सुनील शिंदे ने पुलिस की ड्यूटी के दौरान होनेवाली मृत्यु का मुद्दा उपस्थित किया था. विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने पुलिस की मूलभूत सुविधा की तरफ राज्य सरकार का ध्यान नहीं है. उनके शासकीय मकानों की दयनीय अवस्था हो गई है. पिछले अनेक सालों से उन्हें डीजी कर्ज नहीं मिल रहा है. आगामी समय में राज्य सरकार इन सभी विषय पर नीति तैयार करनेवाली है क्या, ऐसा सवाल किया था. इस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि 40 साल से अधिक आयु के जवानों की साल में एक बार तथा 50 साल से अधिक आयु के जवानों की दो दफा स्वास्थ्य जांच अनिवार्य करने का नियम किया गया है. कुछ जवानों में व्यसन बढ रहा है. वह कम करने के लिए सामाजिक संस्था के माध्यम से पुलिस स्टेशन में दो घंटे योगा, व्यायाम करने के लिए समय निश्चित किया गया है.
* गृहनिर्माण प्रकल्प
मुंबई सहित राज्य में पुलिस के लिए बडी संख्या में गृहनिर्माण प्रकल्प चलाए जा रहे है. गृहमंत्री रहते शुरू की गई डीजी कर्ज योजना मविआ सरकार के कार्यकाल में बंद हुई थी. वह फिर से शुरू की गई है. उनका बैकलॉग निकाला गया है. बीडीडी चाल में सालों से रहनेवाले पुलिस जवानों को कंस्ट्रक्शन कॉस्ट पर मकान देेते आ सके. इस बाबत विचार शुरू है, ऐसा भी मुख्यमंत्री ने कहा. पुलिस ने 40 तरह की बीमारियों पर नि:शुल्क उपचार देने के लिए 270 हॉस्पिटल के साथ टायअप किया है, ऐसी जानकारी गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने दी.

Back to top button