मुंबई/दि.10 – राज्य विधान मंडल के मुंबई में जारी पावस सत्र के दौरान अपने-अपने सदन के कामकाज में हिस्सा लेने जाते विधान परिषद सदस्य संजय खोडके, तथा विधानसभा सदस्य राजेश वानखडे व प्रवीण तायडे. राकांपा विधायक संजय खोडके आज अपने नेता व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ विधान भवन पहुंचे. वहीं तिवसा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश वानखडे पार्टी की तेजतर्रार नेत्री व विधायक चित्रा वाघ के साथ दिखाई दिए. साथ ही अचलपुर के भाजपा विधायक प्रवीण तायडे ने भी पार्टी के सहयोगी विधायकों के संग सदन के भीतर प्रवेश किया.

Back to top button