
अमरावती/दि.26 – गत रोज दर्यापुर में नवनिर्मित न्याय भवन के शुभारंभ अवसर पर न्याय भवन की इमारत को साकार करनेवाले इंदू कंस्ट्रक्शन के संचालक नितिन गभणे का देश के मुख्य न्यायमूर्ति भूषण गवई के हाथों सत्कार किया गया. इस समय सीजेआई भूषण गवई ने न्याय भवन की इमारत का कल्पकशील तरीके से निर्माण करने हेतु नितिन गभणे की प्रशंसा की.





