45 ग्राम सोना और 2 लाख रूपए नकद चोरी

बडनेरा थाना क्षेत्र के भानखेडा खुर्द की घटना

अमरावती/ दि. 3-परिवार के साथ मध्यप्रदेश के बैतूल गए संजय शिंदे के बंद मकान के ताले तोडकर शातीर चोर ने 45 ग्राम सोना और 2 लाख रूपए नकद चुरा लिए. यह घटना बडनेरा थाना क्षेत्र में आनेवाले भानखेडा खुर्द ग्राम में 1 जुलाई को प्रकाश में आयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
भानखेडा खुर्द निवासी संजय अंबादास शिंदे (35) नामक युवक ने 15 दिन पूर्व अपने साले के लिए 2 लाख रूपए उधार लिए थे. यह पैसे और पत्नी के आभूषण उसने घर की अलमारी में रखे थे और कुछ काम से घर को ताला लगाकर परिवार के साथ मध्यप्रदेश के बैतूल शहर गया था. इस दौरान उसके घर के ताले तोडकर शातीर चोर ने 2 लाख रूपए नकद और सोने के आभूषण सहित 3 लाख 62 हजार रूपए का माल चुरा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button