अमरावती/दि.8 – स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 व ‘माझी वसुंधरा’ अभियान-6 के अंतर्गत अमरावती मनपा द्वारा रहाटगांव रिंग रोड पर मिनी फॉरेस्ट की संकल्पना को साकार किया जा रहा है. जिसके तहत इस परिसर में 30 हजार पौधे लगाना प्रस्तावित है. जिसके चलते आज 8 अगस्त को इस परिसर में वृक्षारोपण अभियान का प्रारंभ किया गया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुलभा खोडके, विधान परिषद सदस्य संजय खोडके, मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक व मेघना वासनकर, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, पूर्व पार्षद दिनेश बूब सहित मनपा के सभी अधिकारी एवं कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे. इस समय सभी गणमान्यों ने अपनी-अपनी मां के नाम पौधे लगाते हुए वृक्षारोपण किया.

Back to top button