
अमरावती/दि.11 – गत रोज हुए श्री अग्रसेन स्मारक समिति के चुनाव में विजयी रहनेवाले नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का समाजबंधुओं की ओर से भावपूर्ण सत्कार किया गया. साथ ही आज दिनभर दैनिक अमरावती मंडल के कार्यालय में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को जीत की बधाईयां देने हेतु व उनका अभिनंदन करने के लिए गणमान्यों तांता लगा रहा. इसके साथ ही बीती रात श्री अग्रसेन नवनिर्माण पैनल के सभी विजेता प्रत्याशियों का भी जल्लोषपूर्ण स्वागत किया गया.





