अमरावती/दि.13- आगामी 15 अगस्त को मनाए जानेवाले स्वाधिनता दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सबसे बडे बांध अप्पर वर्धा प्रकल्प को भी तिरंगे के रंग वाली रोशनाई में सजाया गया है. जिससे अप्पर वर्धा बांध भी आजादी के जश्न से सराबोर दिखाई दे रहा है.

Back to top button