जिले में 46 हुए सीए क्वालिफाइ

चोपडा, हासरानी, चव्हाण, अग्रवाल, पुरोहित का समावेश

* धामणगांव में चौकार, सीए के रिजल्ट में काफी सुधार
अमरावती/ दि. 7 – सीए राष्ट्रीय संस्थान द्बारा गत मई में ली गई सीए फाउंडेशन, सीए इंटरमीजिएट और सीए फाइनल की एक्जाम के नतीजे रविवार को घोषित किए गये. जिसमें अमरावती जिले के 46 छात्र- छात्राओं के सीए क्वालिफाई कर लेने की जानकारी प्राप्त हुई है. उसी प्रकार अमरावती के छात्र-छात्राओं ने फाउंडेशन तथा इंटरमीजिएट की एक्जाम में भी बेहतर प्रदर्शन किया है. अमरावती को एक बार फिर आल इंडिया रैकिंग प्राप्त हुई है. पार्थ रोशन साबू ने 19 वां स्थान फाउंडेशन परीक्षा में हासिल किया.
सीए शाखा के अधिकारियों ने बताया कि सीए फायनल एक्जाम में दोनों ग्रुप उत्तीर्ण कर 5490 छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं. अर्थात परीक्षाफल 18. 75% रहा. मुुंबई के राजन काबरा प्रथम रहे. कोलकाता की निष्ठा बोथरा द्बितीय और मुंबई के मानव शाह तृतीय स्थान पर रहे. सीए इंटरमीजिएट में मुंबई की दिशा गोखरू प्रथम, औरंगाबाद के देवीदान यश संदीप द्बितीय और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से उदयपुर के नीलय डांगी एवं जयपुर के यामिश जैन रहे. फाउंडेशन परीक्षा में गाजियाबाद की वृंदा अग्रवाल, मुंबई के यज्ञेश नारकर तथा ठाणे के शार्दुल विचारे क्रमश: प्रथम, द्बितीय और तृतीय स्थान पर रहे.
सीए इंटरमीजिएट का कुल नतीजा 13.22% रहा. वहीं सीए फाउंडेशन का नतीजा 15% से अधिक रहा. कुल 82 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं में से 12474 विद्यार्थी सफल रहने की जानकारी दी है.
अमरावती में ओम दीपक हासरानी, स्नेहा विजय चव्हाण, हार्दिक रामनारायण अग्रवाल, राघव पवन पुरोहित, राधा गिरीश भूतडा, राज श्याम तिवारी, जतीन विनोद कुमार राठी, अनुश्री ओमप्रकाश मूंधडा,सिमरन तेजराज चोपडा आदि ने चार्टर्ड एकाउंटंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. सभी को अभिनंदन का तांता लगा है.

Back to top button