
नागपुर/दि.29 – किसान कर्जमाफी सहित अपनी विभिन्न मांगों के लिए महायल्गार आंदोलन करने नागपुर पहुंचे हजारों किसानों की भीड इकठ्ठा हो जाने के चलते आज बुटीबोरी के निकट नागपुर-हैदराबाद महामार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया और करीब 25 किमी लंबा ट्रैफिक जाम भी लगा दिखाई दिया. इस आंदोलन का नेतृत्व प्रहार पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू द्वारा किया जा रहा है.





