47 यात्री बडनेरा रेल्वे स्टेशन से हज यात्रा के लिए रवाना
उमराह टूर्स एन्ड ट्रैवल्स ने दी शुभकामनाएं

अमरावती/ दि. 21-उमराह टूर्स एन्ड ट्रैवल्स के माध्यम से 47 यात्री स्थानीय बडनेरा रेल्वे स्टेशन से हज यात्रा के लिए रवाना हुए. सभी यात्रियों को फूल माला पहनाकर शुभकामनाए दी गई. यात्रा के संदर्भ में दिशा निर्देश और आवश्यक सूचनाएं दी गई. इस अवसर पर मो. शारीक, जावेद, शेख नूर, सादिक अली मिर्जा, अशफाक ठेकेदार, गुलाम मास्टर, मुख्तार,अहमद पत्रकार आदि मौजूद थे.यात्रियों से गुजारिश की गई कि अमन चैन कायम रखने के लिए दुआ मांगे.





