अमरावती/दि.27- निकाय चुनाव के चलते आज अचलपुर नगर परिषद के भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार हेतु जुडवां शहर के दौरे पर पहुंचे राजस्व मंत्री व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की प्रचार सभा में पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल भी प्रमुख रुप से मंच पर उपस्थित थे. जिनकी पालकमंत्री बावनकुले के साथ कई विषयों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा भी हुई. इस समय अचलपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रवीण तायडे, मेलघाट क्षेत्र के भाजपा विधायक केवलराम काले, पूर्व सांसद नवनीत राणा, ग्रामीण जिला भाजपा के उपाध्यक्ष नितिन गुडधे पाटिल एवं अचलपुर में नगराध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी रुपाली अभय माथने सहित पालिका सदस्य पदों के प्रत्याशी एवं अचलपुर तहसील व जिला भाजपा के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button