
नागपुर/दि.8 – आज से यहां शुरू हुए विधानमंडल के शीतसत्र हेतु पधारे उप मुख्यमंत्री अजीत पवार नीले सूट में सभी के आकर्षण का केन्द्र रहे. प्रस्तुत चित्र में अमरावती की विधायक सुलभा खोडके, राकांपा महासचिव और विधायक संजय खोडके सहित अन्य पार्टी विधायकों संग विधान भवन की ओर जाते डीसीएम अजीत दादा.





